भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तेजी से वैक्सिनेशन किया जा रहा है। पूरे देश में वैक्सिनेशन के मामले में मप्र टॉप पर बना हुआ है। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण को लेकर पहले भी कई रिकॉर्ड बन चुके हैं। अब पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज मप्र में लगाए जा चुके हैं। प्रदेश के कई जिलों में पहली डोज का 100 प्रतिशत टीकाकरण भी हो चुका है। प्रदेश में शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। 12 अगस्त तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 3 करोड़ 67 लाख 39 हजार 380 वैक्सीन के डोज लग चुके हैं। इसमें पहला डोज 3,08,20,508 और दूसरा डोज 59,18,872 लोगों को लगा है।
बता दें कि प्रदेश में 21 जून से टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था। इसके बाद से प्रदेश में टीकाकरण को लेकर कई रिकॉर्ड बनाए गए हैं। सीहोर के नगरीय क्षत्रों के साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कोरोना का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। सीहोर जिले के शाहगंज, बुधनी और रेहटी में भी 100 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डाज लगाई जा चुकी है। प्रदेश की 220 पंचायतों में लोगों को 100प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। छिंदवाड़ा की गाजनडोह और रिधौरा पंचायत में भी 100% वैक्सीनेशन हो चुका है। परासिया ब्लॉक की दो पंचायतों ने 100% वैक्सीनेशन कराने में बाजी मार ली है।
कोरोना के केस में दिख रही है कमी
देश में कोरोना का कहर बीते दिनों से थमा हुआ है। अब रोजाना आने वाले मामलों में कमी देखने को मिल रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना केवल 9 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें ग्वालियर-इंदौर में 3-3, भोपाल में 2 और जबलपुर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। राजधानी भोपाल के नेहरू नगर क्षेत्र की एक महिला और जहांगीराबाद में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर में संक्रमित महिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी बताई जा रही है। इसके कुछ दिन पहले डॉक्टर के परिवार में एक अन्य कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। इसके बाद कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग में उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं, जहांगीराबाद के एक व्यक्ति की रिपोर्ट रेंडम टेस्टिंग में पॉजिटिव पाई गई है। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 15, भोपाल में 11, जबलपुर में 6 और ग्वालियर में 4 केस मिले।