भोपाल। एमपी के सभी जिलों में बीजेपी आशीर्वाद यात्रा MP Bjp Ashirwad Yatra निकालने जा रही है। 16 अगस्त से ये आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी, जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता सभी धर्मगुरुओं का आशीर्वाद लेंगे साथ ही जिन घरों से कोई शहीद हुआ है उनसे मुलाकात भी करेंगे।
मध्यप्रदेश में 3 केंद्रीय मंत्री इस आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। मालवा में ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाकौशल में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और ग्वालियर-चंबल में केंद्रीय पिछड़ा वर्ग मंत्री एसपीएस बघेल शामिल होंगे। सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ खरगोन में इस यात्रा में सम्मलित होंगे। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के साथ यात्रा में शामिल होंगे.
कब-कहां जाएगी आशीर्वाद यात्रा ?
16 अगस्त को बीजेपी सांसद SPS बघेल यात्रा लेकर एमपी आएंगे
दतिया से यात्रा शुरू होकर डबरा, ग्वालियर होते हुए मुरैना जाएगी यात्रा
17 अगस्त से मालवा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया निकालेंगे यात्रा
देवास, शाजापुर से शुरू होकर खंडवा, बुरहानपुर के बाद इंदौर जाएगी यात्रा
18 अगस्त को खरगोन में सिंधिया के साथ सीएम शिवराज होंगे यात्रा में शामिल
19 अगस्त से केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक ग्वालियर से शुरू करेंगे यात्रा
20 अगस्त को भोपाल में यात्रा निकालेंगे केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक
भोपाल से विदिशा, सागर, जबलपुर, दमोह होते हुए टीकमगढ़ जाएगी यात्रा
20 अगस्त को भोपाल में वीरेन्द्र खटीक के साथ वीडी शर्मा होंगे यात्रा में शामिल