भोपाल। कोरोना महामारी के चलते इस साल का शिक्षण सत्र देरी से शुरू हुआ है। वहीं अब कोरोना का कहर थमने के बाद से ग्रेजुएशन कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। यूजी के कोर्स में एडमिशन (UG Courses Admission) लेने के लिए पंजीयन के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। प्रदेश में अब तक 10.30 लाख सीटों में से 2.21 लाख सीटों पर छात्रों ने एडमिशन ले लिया है। वहीं आज तक पंजीयन कराने वालों के लिए दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए तीन दिन का समय है।
आज तक पंजीयन कराने वाले छात्र 14 अगस्त तक दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे। इस साल यूजी कॉलेजों करीब 2 लाख सीटें भी बढ़ाई गई हैं। प्रदेश भर के 1 हजार 301 कॉलेज में एडमिशन (Graduation Admission) हो रहे हैं। पहले चरण के पंजीयन का आज आखिरी दिन है। इसके बाद दूसरे चरण की पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश में करीब 10 लाख 30 हजार 633 यूजी की सीटें हैं। अब तक प्रदेश में करीब पौने तीन लाख छात्र पंजीयन करा चुके हैं। पहले चरण में एडमिशन लेने के बाद छात्रों को 20 से 25 अगस्त के बीच फीस जमा करानी होगी।
पीजी में सीट आवंटन 14 अगस्त को…
वहीं पीजी कोर्सेस की बात करें तो अब तक प्रदेश में PG (Post graduation) में 79 हजार 237 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस साल पीजी के लिए कुल 2 लाख 32 हजार 279 सीटें निर्धारित की गईं हैं। इस साल 50 हजार से ज्यादा सीटों की बढ़ोत्तरी की गई है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1 लाख 5 हजार 728 छात्रों में से 1 लाख 524 छात्रों ने ही कॉलेज में विकल्प दिए हैं। वहीं अब तक 80 हजार छात्रों ने पीजी कोर्स में दाखिला लिया है।
वहीं पीजी कोर्स के लिए सीट आवंटन 14 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 19 अगस्त तक पीजी के छात्र कॉलेज की फीस जमा करा सकेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस साक की पंजीयन प्रक्रिया देरी से शुरू हुई है। हर साल अब तक लगभग एडमिशन (Post graduation Admission) हो जाते थे। इस बार कोरोना की दूसरी लहर के बाद कॉलेज देर से खोलने के कारण एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई है।