रायगढ़। छत्तीसगढ़ में जगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने या है रायगढ़ जिले से जहां आज बुधवार को धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के ओंगना गांव में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण मोहितराम यादव की मौत हो गई। दरअसल बुधवार तड़के करीब तीन बजे ओंगना गांव में मोहितराम लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला तब उसका सामना हाथी से हो गया।
इस दौरान हाथी ने मोहित राम को अपनी सूंड से उठा लिया और पटक—पटक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायल मोहित राम को अस्पताल ले जाने की तैयारी की लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मोहित राम हो गई।
मृतक के परिवार को दी सहायता राशि
इस मामले में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद आज सुबह विभाग का दल घटनास्थल पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मोहित राम की पत्नी मीरा यादव को तत्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं। वहीं विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।