नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका। इंडियन बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां 7वीं से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए निकाली गई है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्रप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। वहीं कुछ अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तो कुछ के लिए 7वीं पास रखी गई है। अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के हिसाब से निर्धारित की गई है। वहीं इन पदों के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यार्थियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया(selection process)
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद ही किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर नोटिफिकेसन पढ़ सकते हैं।
इस तरह करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को आवेदन पत्र इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय, सिविल लाइंस, सीतापुर, पिन कोड – 261001 इस पते पर भजना है। वहीं अभ्यार्थी इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसे इस पते पर भेज सकते हैं। वहीं आवेदन की आखरी तारीख 30 अगस्त रखी गई है।