नई दिल्ली। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो अफगान नागरिकों को हेरोइन तस्करी Heroin Smuggling के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में मंगलवार को बताया कि, दोनों के पास से 53 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गयी। हेरोइन को शैंपू और हेयर कलर की बोतलों में छिपाकर रखा गया था।
दोनों को रविवार को दुबई के रास्ते तेहरान से आने के बाद यहां रोका गया। बयान में कहा गया, ‘‘पूछताछ के दौरान, दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। हेरोइन Heroin Smuggling को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।’’