नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि उसने अपनी प्रसिद्ध मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस के जरिये सबसे बड़ा मोटरसाइकिल प्रतीक चिन्ह बनाया है और इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा मान्यता भी मिल गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि, हीरो मोटोकॉर्प की यात्रा के 10 साल पूरे होने पर मोटरसाइकिल से सबसे बड़े प्रतीक चिन्ह का 9 अगस्त, 2021 को अनावरण किया गया। कंपनी ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह उपलब्धि दर्ज कराने के लिए आंध्र प्रदेश के निर्माण संयंत्र में 1,845 हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलों को एक साथ ‘हीरो’ प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए रखा गया।
इस उपलब्धि पर हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक उत्पाद योजना एवं रणनीति प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा कि, इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से दस करोड़ बिक्री का रिकॉर्ड भी बनाया।
It’s the day of days! Hero MotoCorp has reached the 10 year mark. A journey that was inspired by you, a journey made of trust.
Join us on YouTube/Facebook LIVE at 7:30 PM on August 9 for the grand celebrations.#HeroMotoCorp #HeroAt10 pic.twitter.com/dxHFzbyfVH— Hero MotoCorp (@HeroMotoCorp) August 9, 2021