नई दिल्ली। यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) इंडिया और फेसबुक ने ऑनलाइन सुरक्षा Breaking News पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए सोमवार को एक वर्षीय संयुक्त पहल शुरू की।यूनिसेफ ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी का मकसद बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन एक सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना है।
इसका उद्देश्य डिजिटल दुनिया तक सुरक्षित पहुंच की बच्चों की क्षमता में सुधार करना, बच्चों के खिलाफ हिंसा को लेकर और बच्चों, परिवारों एवं समुदायों पर पड़ने वाले इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाना है।
साथ ही इसका मकसद हिंसा को बेहतर ढंग से रोकने और कार्रवाई करने के लिए समुदायों और अग्रिम Breaking News कार्यकर्ताओं के कौशल को बढ़ाना है। इस साझेदारी के तहत एक राष्ट्रव्यापी सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा और ऑनलाइन सुरक्षा, डिजिटल साक्षरता और मनोसामाजिक सहयोग के संबंध में 1,00,000 स्कूली बच्चों का क्षमता निर्माण किया गया।
आपका कोई दोस्त ऑनलाइन किसी के कॉमेंट से परेशान हैं तो उसका साथ दें। उससे बातें करें क्यूंकि हर दोस्त जरूरी होता है।
अपने दोस्तों को बताएँ कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं।
#StaySafeOnline pic.twitter.com/tDE8kehKM3
— UNICEF India (@UNICEFIndia) August 9, 2021