नई दिल्ली। कोरोना काल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौरा है। दरअसल गुजरात हाईकोर्ट ने डिप्टी सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो गई थी। वहीं अभ्यार्थियों के पास आवेदन करने का अंतिम मौका आज है। अगर आपने भी अभी तक आवेदन नहीं किया है तो हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्तियां कुल 63 पदों पर निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थी को कंप्यूटर की बेसिक समक्ष भी होना चाहिए। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एसटी, एसईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यार्थी को छूट दी गई है।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यार्थी आज 6 अगस्त तक हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए वेदन शुल्क भी रखा गया है जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपए वहीं एसटी और एसईबीसी वर्ग के लिए 350 रुपए आवेदने शुल्क रखा गया है।