नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के त्रिलोकपुरी में छह अगस्त को पिंक लाइन के खंड की शुरुआत होने से पहले Delhi Metro दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बृहस्पतिवार को यात्रियों से आग्रह किया कि वे ‘पीक आवर’में यात्रा तभी करें जब अत्यधिक जरूरी हो जिससे महामारी के दौरान अनावश्यक भीड़भाड़ से बचा जा सके।
दिल्ली मेट्रो Delhi Metro ने एक बयान जारी कर कहा कि, डीएमआरसी दो हजार कोच की अपनी पूरी क्षमता के साथ पूरे बेड़े का परिचालन कर रही है लेकिन बैठने की लिए केवल एक लाख सीटें (हर कोच में 50) ही हैं।
उसने कहा कि, व्यस्ततम समय के दौरान प्रतिदिन दो लाख यात्री मेट्रो Delhi Metro स्टेशन पर आते हैं। कोविड नियमों का पालन करते हुए दिल्ली मेट्रो 26 जुलाई से बैठने की पूरी क्षमता के साथ चल रही है लेकिन खड़े होकर यात्रा की इजाजत नहीं है। ऐसे में स्टेशन के बाहर इंतजार करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है।
पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी संजय लेक-मयूर विहार पॉकेट 1 सेक्शन का औपचारिक उद्घाटन 6 अगस्त की सुबह श्री हरदीप सिंह पुरी, माननीय केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री और श्री अरविंद केजरीवाल, माननीय मुख्यमंत्री, दिल्ली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। pic.twitter.com/0dgcWZCKzV
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 5, 2021