भोपाल। मध्यप्रदेश में बाढ़ से हालात खराब है,ग्वालियर-चंबल में हालात बेकाबू हैं। हालांकि सीएम शिवराज लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और पूर्व सीएम कमलनाथ Gwalior Chambal visit Kamal Nath भी 7 अगस्त को ग्वालियर-चंबल संभाग के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे। हवाई दौरा कर बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति जानेंगे। कमलनाथ दतिया, शिवपुरी, श्योपुर का हवाई दौरा करेंगे और जनप्रतिनिधियों के साथ ही लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
तत्परता नहीं दिखा रही
वहीं दिल्ली में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में बाढ़ से बेकाबू हालातों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे। केंद्र सरकार राज्यसभा और लोकसभा में जवाब दे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि राहत कार्य में सरकार तत्परता नहीं दिखा रही है।