संयुक्त राष्ट्र। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक Corona Update कोविड-19 का बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप अब 135 देशों में सामने आ चुका है और अगले हफ्ते तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल वैश्विक मामले 20 करोड़ के पार चले जाएंगे। डब्ल्यूएचओ द्वारा तीन अगस्त को जारी कोविड-19 वैश्विक महामारी विज्ञान अपडेट में बताया गया कि 132 देशों में बीटा स्वरूप और 81 देशों में गामा स्वरूप सामने आया है।
इसमें बताया कि, अल्फा स्वरूप 182 देशों, क्षेत्रों या इलाकों में मिला है जबकि पहली बार भारत में मिले Corona Update डेल्टा स्वरूप के मामले अब 135 देशों में सामने आ चुके हैं। अपडेट में बताया गया कि नये मामलों की वैश्विक संख्या को बढ़ते हुए एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है जिसमें पिछले हफ्ते यानी 26 जुलाई से एक अगस्त तक 40 लाख से मामले सामने आए हैं।
इसने कहा, ‘‘मामलों में यह बढ़ोत्तरी पूर्वी भूमध्य क्षेत्र एवं पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों में काफी वृद्धि होने के कारण देखी जा रही है जहां पिछले हफ्ते की तुलना में क्रमश: 37 प्रतिशत और 33 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखी गई है जबकि दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में मामले नौ प्रतिशत तक बढ़े हैं।” कुल मिलाकर, इस हफ्ते दुनिया भर में Corona Update कोविड-19 से 64 हजार मौत हुई जो पिछले हफ्ते की तुलना में आठ प्रतिशत कम है। हालांकि, पश्चिम प्रशांत एवं पूर्वी भूमध्य क्षेत्रों में पिछले हफ्ते की तुलना में मौत के नये मामलों में क्रमश: 48 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की कमी आई है।
Media briefing on #COVID19 with @DrTedros https://t.co/beAu9uWJ0j
— World Health Organization (WHO) (@WHO) August 4, 2021
अपडेट Corona Update में बताया गया कि, दुनिया भर से सामने आए संक्रमण के कुल मामले अब 19.7 करोड़ पर पहुंच गए हैं और मौत के मामले 42 लाख के करीब पहुंच गए हैं। “अगर यही प्रवृत्ति रहती है तो अगले हफ्ते तक दुनिया भर में संक्रमण के मामले 20 करोड़ के पार चले जाएंगे।” देशवार, पिछले हफ्ते नये मामले सबसे ज्यादा अमेरिका में (5,43,420 नये मामले, नौ प्रतिशत ज्यादा) सामने आए।
इसके बाद भारत में (2,83,923 नय मामले, सात प्रतिशत वृद्धि), इंडोनेशिया में (2,73,891 नये मामले, पांच प्रतिशत घटे), ब्राजील (2,47,830 नये मामले, 24 प्रतिशत घटे) और ईरान में (2,06,722 नये मामले, 27 प्रतिशत वृद्धि) सामने आए। दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में पिछले हफ्ते की तुलना में नये मामले नौ प्रतिशत बढ़े हैं (करीब 8,41,000 मामले) जबकि मौत के साप्ताहिक मामले पिछले हफ्ते जितने (22,000 मौतें) ही रहे।
क्षेत्र में सबसे अधिक नये मामले Corona Update भारत से (2,83,923 नये मामले, प्रति एक लाख 20.6 नये मामले, सात प्रतिशत वृद्धि), इंडोनेशिया (2,73,891 नये मामले, प्रति एक लाख 100.1 नये मामले, पांच प्रतिशत घटे) और थाईलैंड (1,18, 012 नये मामले, प्रति एक लाख 169.1 नये मामले, 26 प्रतिशत वृद्धि) से सामने आए हैं। इस क्षेत्र से सामने आए 80 प्रतिशत मामले भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड से हैं।