नई दिल्ली। देश में पहचान का लिए आधार कार्ड काफी जरूरी है। चाहे काम सरकारी हो या फिर प्राइवेट, आधार कार्ड (Adhar Card Correction) की आवश्यकता पड़ती ही है। आधार कार्ड देश में एक जरूरी पहचान पत्र के रूप में उभरकर सामने आया है। ऐसे में आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत होने के कारण लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर कोई अन्य सरकारी काम हो अगर आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत छपी है तो परेशानी होती है। अब इस समस्या का समाधान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई UIDAI) ने दे दिया है। अब जिन लोगों के आधार कार्ड में जन्मतिथि (Adhar Card Date Of Birth) गलत छपी है वे लोग घर बैठे ही अपनी जन्मतिथि सुधार सकते हैं। साथ ही ऑफलाइन सुधार की व्यवस्था पहले से ही बनी हुई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के नए नियमों के मुताबिक अब जिन लोगों की जन्मतिथि गलत है वे उसे दोबारा अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए यूआईडीएआई ने सर्कुलर जारी कर दिया है।
इस तरीके का करना होगा पालन
इस सर्कुलर के मुताबिक अब अपने आधार कार्ड को लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन (Adhar Card Online Correction) दोनों तरीके से अपडेट करा सकेंगे। ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत इन्हें जन्म प्रमाण पत्र लगाकर खुद का हलफनामा और एक एप्लीकेशन यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली को भेजनी होगी। वहीं ऑनलाइन अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई के पोर्टल [email protected] पर जाकर दस्तावेज स्कैन (Document Scan) व अपलोड करने के बाद सही जन्मतिथि करवा सकते हैं। लोग इस सर्कुलर (Sercular) के बारे में जानकारी के लिए www.uidai.gov.in लॉगइन कर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले यह अपडेशन केवल ऑथोराइज्ड सेंटर्स पर किया जा रहा था। अब कोरोना काल में जहां लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना है, वहीं ऑनलाइन के बाजार भी बूम कर रहे हैं। ऐसे में आधार कार्ड अपडेशन के लिए भी अब ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है।