नई दिल्ली। प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान India Vs Pakistan के बीच टी20 विश्व कप की भिड़ंत 24 अक्टूबर को रविवार के दिन होने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हालांकि टूर्नामेंट का अधिकृत कार्यक्रम कुछ दिनों में जारी करेगा।
पता चला है कि, आईसीसी अंतिम कार्यक्रम पर फैसला करने से पहले सामान्य तौर पर कार्यक्रम के दो से तीन सेट रखता है। लेकिन भारत-पाक मुकाबले की लोकप्रियता को देखते हुए यह मैच हफ्ते के अंत कराया जा सकता है। इसकी जानकारी रखने वाले आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘अभी तक रविवार 24 अक्टूबर के विकल्प की संभावना है क्योंकि पहले हफ्ते के India Vs Pakistan क्वालीफाइंग मैच 17 अक्टूबर से ओमान के मस्कट में शुरू होंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये जब मुख्य राउंड रोबिन के मुकाबले खेल जायेंगे तो भारत-पाक India Vs Pakistan मैच से शुरूआत करना अच्छा होगा जो ‘टीआरपी’ के लिये सर्वश्रेष्ठ होगा। ’’भारत और पाकिस्तान को ग्रुप दो में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है।
(image source: Ani)