नई दिल्ली। कोरोना महामारी के इस प्रचंड दौर में सभी चीजों के जाम आसमान छू रहे हैं। लंबे समय तक सुस्त पड़े रहे ऑटोमोबाइल बाजार (Automobile Market) भी गुलजार हो रहे हैं। कोरोना काल (Corona Pandemic) में जहां वाहनों के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आपके पास कई ऑफर के तहत सस्ते वाहन खरीदने का भी मौका मिल रहा है। देश में कम कीमत और ज्यादा माइलेज (Car Milage) के लिए जानी जाने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) कार पर यह ऑफर मिल रहा है। इस कार की शोरूम (Car Showroom) कीमतें तो साढ़ 6 लाख से भी ऊपर की हैं। वहीं ऑनरोड यह कार सात लाख से भी मंहगी आती है। लेकिन एक ऑफर के तहत इस मंहगी कार को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं।
फीचर्स…
कार के दामों का ऑफर्स जानने से पहले इस कार के फीचर्स (Car Features) जान लेते हैं। मारुति सुजुकी हैचबैक सेग्मेंट (Hatchback Sagment) की कार है। इसके लुक और फीचर्स को लोग काफी पसंद करते हैं। कंपनी अब तक इस कार को 10 अलग-अलग वेरियंट में लॉन्च कर चुकी है। इस कार में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। इस इंजन में 88.50 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में मेनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कार के माइलेज की बात करें तो कंपनी इस कार का माइलेज 23.2 किमी प्रति लीटर दावा करती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपए है। जो ऑनरोड 7 लाख से भी ऊपर पहुंच जाती है।
यह मिल रहा ऑफर…
इस कार पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो सैकेंड हैंड (Second Hand Car) कारें बेचने वाली एक सर्टिफाइड ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने इस कार को अपनी सूची में लिस्टेड किया है। इस साइट ने इस कार की कीमत 1,53, 199 रुपए रखी है। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह कार 2009 मॉडल की है। अब तक यह कार 1,18,666 किमी चल चुकी है। इस कार का रजिस्ट्रेशन उत्तरप्रदेश का है। इस कार का नंबर UP 25 से शुरू होता है। कंपनी ने इस कार को खरीदने के लिए सात दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी है। अगर ग्राहक को कार पसंद नहीं आती है तो सात दिनों के अंदर वापस कर अपना पैसा ले सकता है। कंपनी इस कार को खरीदने के लिए ईएमआई की भी सुविधा दे रही है। इस कार को खरीदने के लिए 60 महीने तक हर महीने 3,408 रुपये की मंथली ईएमआई से भी खरीदा जा सकता है।