नई दिल्ली। अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है दरअसल एसबीआई (SBI) ने सभी अकाउंट होल्डर्स को एक अलर्ट मैसेज जारी किया है। जिसमें बैंक ने ग्राहकों को 30 सितंबर के पहले पैन कार्ड (Pan) को आधार ( Adhar) से लिंक करने को कहा है। बैंक ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है। बैंक ने कहा कि अगर ग्राहक 30 सितंबर तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो उन्हें बैंक सेवाओं में दिक्कतें आ सकती है।
30 सितंबर आखिरी मौका
बता दें कि पैन को आधार कार्ड से लिंक करवाने काआखिरी मौका 30 सितंबर है। इस संबंध में एसबीआई(SBI) ने अपने ग्राहकों को ट्वीट कर अलर्ट किया है। बैंक ने कहा कि ग्राहक किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए जल्द ही अपने पैन कार्ड(PAN) को आधार(ADHAR) से लिंक कर सकते हैं। बैंक ने कहा कि अगर ग्राहक पैन को समय पर आधार से लिंक नहीं करते हैं तो उनका पैन किसी काम का नहीं रहेगा और वह स्पेसिफाइड ट्रांजैक्शन में भी पैन का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। वहीं बैंक ने ग्राहकों को चेताते हुए कहा कि पैन को आधार से लिंक करवाने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है, ग्राहक किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए जल्द पैन को आधार से लिंक करवा लें।
इस तरह करें लिंक
– सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशल साइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. वहां से Link Aadhaar पर क्लिक करें।
– फिर Click here पर क्लिक करें. नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम और दिया हुआ कैप्चा टाइप करें।
– सभी बॉक्स को भरने के बाद Link Aadhar पर क्लिक कर दें।
SMS के जरिए भी करवा सकते हैं लिंक
पैन कार्ड को आधार कार्ड से आप SMS भेजकर भी लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UIDPAN 12-digit Aadhaar 10-digit PAN को टाइप करना होगा। वहीं इस SMS को आपको 567678 या 561561 पर भेजना होगा।