जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को कैंसर की जल्द पहचान (प्रिवेंटिव ऑनकोलॉजी) के लिये सचल वैन Cancer Mobile Van सेवा की शुरुआत की। राजकीय कैंसर संस्थान को उपलब्ध करवाई गई इस वैन द्वारा कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जांचें मौके पर ही की जा सकेंगी। लगभग 1.25 करोड़ रुपये लागत की यह वैन राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण लिमिटेड के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कोष से प्राप्त हुई है।
डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि, कैंसर की जल्द पहचान नहीं होना भी कैंसर Cancer Mobile Van रोगियों की बढ़ती संख्या की वजह है। उन्होंने कहा लक्षणों को जल्द पहचानने में यह वैन खासी कारगर होगी। उन्होंने कहा कि, यह वैन प्रदेश के सुदूर गांवों में जाकर मरीजों की जांच करेगी और रिपोर्ट भी उसी समय उपलब्ध कराएगी।
शर्मा ने कहा कि देश में महिलाओं में स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर और पुरुषों में सिर एवं फेफड़ों के कैंसर आम हैं। उन्होंने कहा कि जल्द पहचान से 90 प्रतिशत से अधिक कैंसर रोगियों का पूर्ण उपचार संभव है।
आज अपने राजकीय आवास से प्रिवेंटिव ऑनकोलॉजी मोबाइल वैन का शुभारंभ किया। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को उपलब्ध करवाई गई इस वैन द्वारा कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जांचें मौके पर ही की जा सकेंगी। (1/3) pic.twitter.com/CbqjQCVzDj
— Dr. Raghu Sharma (@RaghusharmaINC) August 3, 2021
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस वैन Cancer Mobile Van में मेमोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्स-रे, कोलपोस्कॉपी, पैप स्मियर तथा सिर और गर्दन के परीक्षण के लिए वीडियो एन्डोस्कॉपी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अब तक कोई ‘प्रिवेंटिव ऑनकोलॉजी यूनिट’ नहीं थी। इस वैन से टेली कंसल्टेंसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जनता के स्वास्थ्य पर शोध के लिए आंकड़ा भी उपलब्ध हो सकेगा।