नोएडा। नोएडा सेक्टर 58 में पुलिस Noida Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिस दौरान 4 बदमाशों में से 3 बदमाश घायल हो गए वहीं एक बदमाश भाग गया। जानकारी देते हुए ADCP रणविजय सिंह ने बताया, “हमें 31.07.21 को सूचना मिली कि, कुछ बदमाश अपने सामान को दूसरी जगह ले जा रहे थे। 2 मोटरसाइकिल में 4 बदमाश थे। हमने उन्हें घेरा। बदमाशों ने पुलिस पर फ़ायरिंग की।”
उनेहोंने आगे बताया कि, ”जवाब में पुलिस Noida Police ने भी बदमाशों पर फ़ायरिंग की और 4 बदमाशों में से 3 बदमाश घायल हो गए और एक बदमाश भाग गया। फिलहाल, बदमाश की तलाश जारी है। इनके पास से 1,80,000 रुपए, तमंचे बरामद हुए हैं।”