नई दिल्ली। उद्योग मंडल सीआईआई ने शुक्रवार को कहा कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 Covid-19 Update रोकथाम टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए उसने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (एसआइआइ) के साथ एक समझौता किया है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट के साथ उसकी साझेदारी बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी। सीआईआई अध्यक्ष टी.वी नरेंद्रन एक बयान में कहा, ‘‘कुल मिलाकर श्रमिकों और उनके परिवारों का टीकाकरण सुनिश्चित करने में उद्योग एक जिम्मेदार भूमिका निभा रहा है। हालांकि टीकाकरण अभियान के पैमाने और जरुरत को देखते हुए हम सरकार के प्रयासों में इजाफा कर सकते हैं।’’
Vaccinating every individual is the need of the hour. To ensure this, we have partnered with @followCII and will ensure to reach every small town and village possible. https://t.co/cofya7hG1o
— SerumInstituteIndia (@SerumInstIndia) July 30, 2021
इस समझौते को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि यह आवश्यक है कि सभी टीकाकरण करने की दिशा में मिलकर काम करें।