नई दिल्ली। पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेश जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती सहायक लोक अभियोजक के कुल 151 पदों पर निकाली गई है। इच्छुक अभ्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट -tslprb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी नोटिफिकेश को अच्छी तरह से पढ़ लें।
शैक्षिक योग्यता(Education qualification)
जारी किए पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता भी मांगी गई है। अभ्यार्थी को किसी भी विषय में कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हो जाएगी जो 29 अगस्त तक जारी रहेगी।
आवेदन शुल्क
जारी किए गए पदों पर अभ्यार्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 1,500 रुपये देने होंगे। वहीं एससी और एसटी और स्थानीय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये देना होगा।