भोपाल। प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार को सुबह से ही कई जिलों में रिमझिम हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश (Rain In MP) के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक प्रदेश में जमकर बारिश हुई है। साथ ही अभी बारिश का सिलसिला 3-4 दिनों तक जारी रहेगा। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में जमकर बादल बरसे हैं। कई जिलों में तेज बारिश (MP Weather Update) के नदियां उफान पर हैं। साथ ही भिंड जिले के कई गांवों में पानी भर गया है। बारिश के बाद प्रदेश की फिजाओं में ठंडक घुल गई है। दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में भोपाल, रीवा, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद और चंबल संभाग के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन, सागर और ग्वालियर संभाग में भी झमाझम वर्षा देखने को मिल रही है। मौसम विभाग द्वारा जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में गोहद में 14 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही लालबर्रा में 9 मिमी, गोरमी में 8 मिमी, भिंड में 7 मिमी, अजयगढ़, बजाग, पोरसा और मऊ क्षेत्र में 6 मिमी की बारिश हुई है। साथ ही अलीपरु, सबलगढ़, अटेर, घाटीगांव, हनुमना, मेहदवानी, खजुराहो, मझगांव और सेमरिया में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी…
मौसम विभाग (mausam ki khabar) ने बताया कि अगले 24 घंटों में भी प्रदेश में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग (IMD Warning) ने कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। अगले 24 घंटों में चंबल संभाग के जिलों में बिजली की चमक और बादलों की गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। चंबल संभाग समेत टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दतिया, शिवपुरी, अनूपपुर, डिंडोरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बालाघाट और मंडला में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में मूसलाधार (Rain in MP) बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक गहरा दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस कारण प्रदेश में 5 सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। इस कारण भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।