भोपाल। प्रदेश में 7 अगस्त को अन्नोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को भी जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि अतिथि भी जुड़ेंगे। प्रदेश में यह कार्यक्रम 7 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 25435 दुकानों पर सम्पन्न किया जाएगा। हर दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी होंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश की प्रत्येक दुकान पर 100 हितग्राहियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को राशन के साथ बैग भी बांटे जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मोदी घर-घर पहुंच बनाने के प्रयास कर रहे हैं। खास बात यह है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कंट्रोल दुकानों से मिलने वाले राशन के बैग पर बकायदा पीएम मोदी की तस्वीर भी छपी हो सकती है। इस योजना के तहत हितग्राही परिवार के प्रति व्यक्ति को 5-5 किलो निःशुल्क राशन दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री अन्नापूर्णा योजना में 1 रुपये किलो की दर से पांच-पांच किलो राशन दिया जाएगा।