नई दिल्ली। देश समेत पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के आने के बाद बाहनों के दाम तेजी से बढ़े हैं। जहां हर चीज की कीमतों में इजाफा हुआ है, वहीं कार सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। कोरोना के बाद वाहनों के दाम तेजी से बढ़े हैं। ऐसे मंहगाई के दौर में अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास बजट काफी कम है तो आपके लिए एक ऑफर दिया जा रहा है। इस कार की कंपनी है फोर्ड और कार का नाम है फीगो। वैसे फोर्ड फीगो (Ford Figo)की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपए है। ऑनरोड इसकी कीमतें 6.41 लाख रुपए हो जाती है। इसी कार का टॉप मॉडल 8.37 लाख रुपए में आता है।
यह है ऑफर
इस कार के ऑफर के बारे में जानने से पहले इसके फीचर्स (Car Features) के बारे में जान लेते हैं। फोर्ड फीगो (Ford Figo) के अब तक चार वेरियंट मार्केट में आ चुके हैं। इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो 1.2 लीटर का है जो 96 पीएस की पावर और 119 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में ऑटो हैडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। कार के माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक कार 24 किमी प्रति लीटर का एवरेज देती है। अब इस कार के ऑफर की बात करते हैं।
दरअसल सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर इस कार को लिस्टेड किया है। साइट ने इस कार की कीमत 1 लाख 60 हजार तय की है। हालांकि यह सेकेंड हैंड कार है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल 2011 का है। यह कार अब तक 85,096 किलोमीटर का रस्ता नाप चुकी है। कार की ऑनरशिप फर्स्ट हैंड है। साथ ही इस कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-4C आरटीओ ऑफिस का है। इस कार को खरीदने के लिए CARS24 की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।