भोपाल। आशिमा मॉल के पास शनिवार रविवार Bhopal Car Accident दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया था। इस Bhopal Car And Truck Accident हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी। कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक युवक घायल है।
आयरन कटर मशीन का किया इस्तेमाल
हादसा भोपाल होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के पास ट्रक और कार में हुआ था। एक्सीडेंट के बाद कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए आयरन कटर मशीन आदि का इस्तेमाल करना पड़ा था।
आज आया सीसीटीवी फुटेज
घटना के दो दिन आज सोशल मीडिया में CCTV फुटेज वायरल हो रहाहै। फुटेज में दिख रहा है कि ट्रक भोपाल से होशंगाबाद तरफ जा रहा था और उसने कट पॉइंट पर ब्रेक लगाया। इसके बाद आसिमा मॉल से मिसरोद की ओर जा रही कार उसमें जा घुसी। ट्रक ड्राइवर पिछले हिस्से फंसी हुई को घसीटते हुए होशंगाबाद टू भोपाल जाने वाली लेन तरफ ले गया और 20 मीटर दूर खड़ी कर दी।
इन चार युवकों की हुई थी मौत
सड़क हादसे में मारे गए जिन चार युवकों की मौत हुई उसमें आदित्य, हितेश, लोकेश और तुहिन के नाम शामिल थे