सतना। सेमरिया से सतना Satna Bus Accident जा रही यात्री बस कोटर क्षेत्र के उद्धव धाम मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 ने घायलों को जिला अस्पताल ले गई जहां यात्रियों का उपचार जारी है। घटना में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए है। जिसमें 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है।
50 से ज्यादा यात्री बस में सवार थे
बस कछवाह ट्रेवल्स की बताई जा रही है। जानकारी ये भी आ रही है कि 32 सीटर बस में 50 से ज्यादा यात्री बस में सवार थे। मामूली रूप से घायलों को कोटर सामूदायिक स्वस्थ क्रेंद और गंभीर लोगों को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। लोगों ने बताया कि बस तेज रफ्तार थी जिस कारण हादसा हुआ।
इस कारण हुआ हादसा
कोटर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि सिंगल रोड होने के बाद भी बस ड्राइवर तेज गति से सेमरिया से आ रहा था। सामने से आई कार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को रोड के नीचे उतार दिया था। बारिश के कारण रोड के नीचे मिट्टी गीली थी, इसलिए गाड़ी नियंत्रित नहीं हुई और बस पलट गई।