भोपाल। खजूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह भंवरी बंगला इलाके में एक सफेद रंग की बोरी में युवती की लाश मिली। बताया जा रहा है कि पास की ही रहवासी बस्ती ने नाले के पास झाड़ियों में सफेद रंग की बोरी में युवती की लाश लोगो को देखा इसके बाद रहवासियों ने इसकी सूचना खजूरी थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फेरेंसिक टीम को सूचना दी। बताया जा रहा है कि फरेंसिक टीम के आने के बाद बोरी को खोला गया। वही खजूरी थाना पुलिस का कहना है कि बोरी खुलने के बाद लाश युवती की निकली । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक युवती की पहचान की जाएगी।