उमेश पारासर, मुरैना। प्रदेश समेत पूरा देश कोरोना जैसी भयानक महामारी से अभी पूरी तरह उबरा भी नहीं था कि प्रशासनिक अधिकारी फिर से नींद में जाने लगे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो सिस्टम जानलेवा बन गया था उसका चेहरा उजागर हुआ है। सीएम शिवराज समेत तमाम जिम्मेदार जहां कोरोना से निपटने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं, वहीं प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को खूंटे पर टांगकर खर्राटे भर रहे हैं। शुक्रवार को मुरैना जिले से प्रशासन का चेहरा बेनकाब करता हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नगर निगम आयुक्त सीएम शिवराज की बैठक में खर्राटे भरते दिख रहे हैं।
यह है मामला…
दरअसल शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक ली थी। इस बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा की जा रही थी। सीएम शिवराज सिंह इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई नेता भी जुड़े थे। इस बैठक में मुरैना के नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता भी शामिल हुए थे। कोरोना महामारी की रोकथाम और हालातों का जायजा लेने वाली इस बैठक में गुप्ता सोते हुए नजर आए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।