नई दिल्ली। देश में सोने-चांदी (Gold Price ) के दाम लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सोने-चांदी (Gold Silver Price) के खरीद्दारों के लिए अच्छी खबर आई है। सोमवार को सोने के दामों में गिरावट देखी गई है। आज गुरुवार दोपहर तक सोने के दामों में 10 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है गोल्ड की कीमत आज 47,470 रुपये प्रति 10 पर ट्रेड कर रही है। हालांकि आज चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। चांदी की कीमत में आज 500 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई है।
महानगरों में इतने पहुंचे भाव
सोने के दाम गिरने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव 51,320 रुपये प्रति दस ग्राम हैं। तो वहीं मुंबई में 24 कैरेट सोने के भाव48,110 रुपये प्रति दस ग्राम है। इसके साथ ही कोलकाता में सोने के भाव50,140 रूपये प्रति दस ग्राम है। वहीं दिल्ली में 22 कैरेट सोने के भाव 47,040 रुपये प्रति दस ग्राम हैं । मुंबई में 22 कैरेट सोने के भाव 47,110 रुपये प्रति दस ग्राम है।
चांदी के रहे यह दाम
चांदी के भाव में आज बढ़ोतरी देखी गई है। जिसके बाद दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत 67,100 रुपये प्रति किलोग्राम हैं वहीं मुंबई के बाजारों में आज चांदी 66,600 रुपये प्रति किलोग्राम से ट्रेंड कर रहे हैं।