रायपुर। प्रदेश में गर्मी ने पिछले दिनों लगातार कहर बरसाया है। चिलचिलाती गर्मी ने बीते 6 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। हालांकि पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़(Chattisgarh) में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। जिसके बाद से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। प्रदेश में मॉनसून (monsoon) की वापसी होने से किसानों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है। मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को कहीं हल्की तो कहीं माध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक प्रदेश में आज भी झमाझम बारिश के आसार है। बारिश का एक बार फिर से सिलसिला शुरू होने से तापमान में भी भारी गिरावट देखी गई है।
गरज चमक के साथ भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज 22 जुलाई को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश(HEAVY RAIN) होने की संभवाना है वहीं प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर(Raipur) में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। मध्य क्षेत्र में एक सिस्टम बना हुआ है जिस कारण प्रदेश में अगले 24 घंटों में कुछ स्थान पर हल्कि तो कुछ स्थान पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है जिसमें मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ के इलाके बताए जा रहे हैं।
तापमान में आई गिरावट
पिछले 24 घंटों हुई बारिश के चलते मौसम में भी गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश में जहां लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान थे। अब बारिश के बाद राहत की सांस ले रहे हैं। पिछले कुछ घंटों में प्रदेश कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई।