भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ Kamal Nath Big Statement ने आज ये साफ कर दिया की फिलहाल उनका एमपी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। पंजाब की तरह प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष बदले ( Kamal Nath said I am not going to leave Madhya Pradesh) जाने की सुगबुगाहट के बीच कमलनाथ का ये बयान सामने आया है। वहीं उन्होंने खंडवा उपचुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया। कमलनाथ ने कहा कि अरुण यादव ने अभी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई है। सर्वे का काम चालू है उसके आधार पर जो नाम आएगा उसके आधार पर ही फैसला लिया जाएगा। उपचुनावों को लेकर वो 29 जुलाई को एक बैठक भी लेंगे।
मैं मध्य प्रदेश छोड़कर नहीं जाऊंगा
कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने जाने की चर्चाओं को लेकिन कमलनाथ ने कहा कि पार्टी मुझे कोई भी जिम्मेदारी दे। लेकिन मैं मध्य प्रदेश छोड़कर नहीं जाऊंगा। प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि हाईकमान से चर्चा करके ही फैसला लिया जाएगा। उप चुनाव के बारे में कमलनाथ ने कहा कि खंडवा लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।
आप को बता दें कि प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रभारी तय कर दिए है। पीसीसी ने युवाओं को उपचुनाव की सीटों का प्रभार दिया है। कांग्रेस के कब्जे वाली सीट जोबट पर विधायक रवि जोशी को प्रभारी बनाया गया है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद खाली हुई पृथ्वीपुर सीट को जीतने के लिए कांग्रेस ने विधायक प्रवीण पाठक और मनोज चावला को प्रभारी बनाया है। बीजेपी के कब्जे वाली रैगांव के लिए लखन घनघोरिया को जिम्मेदारी दी गई है।