रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रमन सिंह ने इस बार प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार पर तंज कसा है। इतना ही नहीं रमने सिंह से सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट भी किया है जहां उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी देख लें कि छत्तीसगढ़ में सरकार युवाओं के लिए कैसे काम कर रही है। जो युवाओं को भीख मांगकर अपना हक मांगना पड़ रहा है।ढ़ाई साल में युवाओं को न रोजगार मिला,न बेरोजगारी भत्ता। अब सीएम कह देंगे कि हमने कसम नहीं खाई थी। बस घोषणापत्र में वादा किया था। बता दें कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
देख लो @RahulGandhi जी आपके मुख्यमंत्री युवाओं के लिए कैसे काम कर रहे हैं, जो युवाओं को भीख मांगकर अपना हक मांगना पड़ रहा है।
ढाई साल में युवाओं को न रोजगार मिला,न बेरोजगारी भत्ता। अब @bhupeshbaghel जी कह देंगे हमने रोजगार देने कसम थोड़ी खाई थी,बस घोषणा पत्र में वादा किया था। pic.twitter.com/rgWSpzxCzr
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 20, 2021
इससे पहले भी साधा था निशाना
इससे पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए दावों पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने निशाना साधा था। जहां उन्होंने कहा था कि झूठ का दूसरा नाम कांग्रेस हो गया है। इतना ही नहीं रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर हमला भी बोला था। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री बताएं कि उनके किए हुए कितने वादे अब तक पूरे हो गए हैं। एक बार फिर से गंगाजल हाथ में लेकर भूपेश बघेल को कसम खाकर बताना चाहिए कितने वादे पूरे हो गए हैं। अब तक क्योंकि, जनता भी पूछ रही है जो 24 वादे पूरे हो गए उसका लाभ कौनसे ग्रह के लोगों को मिला क्योंकि छत्तीसगढ़ में तो ऐसा कुछ हुआ नहीं है।