नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के 62 नए मामले, चार मरीजों की मौत और 61 लोग संक्रमण से उबरे, संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत हुई। भारत में 125 दिन में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 30,093 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,11,74,322 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में 125 दिन में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 42,123 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,18,480 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3998 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,18,480 हो गई।
Delhi reports 62 new #COVID19 cases, 61 recoveries and 4 deaths in the last 24 hours.
Total cases 14,35,671
Total recoveries 14,10,066
Death toll 25,039Active cases 566 pic.twitter.com/RieJd9LI9j
— ANI (@ANI) July 21, 2021