मुरैना। प्रदेश समेत पूरा देश जहां कोरोना जैसी भयानक महामारियों का सामना कर रहा है। वहीं कुछ रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारी अपनी जेबें गर्म करने पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। हालांकि लोकायुक्त विभाग भी पिछले दिनों से लगातार सक्रिय है। साथ ही लगातार लोकायुक्त के छापे डाले जा रहे हैं। बुधवार को मुरैना मगर निगम के अकाउंटेंट संतोष शर्मा के मकानों पर छापामार कार्रावाई की गई। घर से भारी मात्रा में नगदी एवं अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। जानकारी के मुताबिर शर्मा के घर से अब तक 8 लाख रुपए नगद मिल चुके हैं। साथ ही सोने-चांदी के भारी मात्रा में जेवर मिले हैं और अचल संपत्ति के कागज भी मिले हैं। बुधवार की सुबह जब मुरैना में सूरज अपने जोर पर आने वाला था। इसी समय लोकायुक्त की टीम नगर निगम के अकाउंटेंट संतोष शर्मा के घर पर पहुंच गई। यहां पहुंचकर लोकायुक्त की टीम ने शर्मा के घर की घंटी बजाई।
टीम ने बिना बताए मारा छापा
शर्मा ने आंखें मलते हुए दरवाजा खोला। सर्च टीम को देखकर पहले तो शर्मा तेज हुए लेकिन जब पता चला कि बाहर लोकायुक्त विभाग के अधिकारी खड़े हैं। इसके बाद शर्मा शांत हो गए। लोकायुक्त विभाग की टीमों ने शर्मा के तीनों घरों पर एक साथ छापा मारा है। अभी लोकायुक्त की टीम लगातार जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक अभी तक टीम को 8 लाख रुपए नगद मिल चुके हैं। साथ ही भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर मिले हैं। जानकारी के मुताबिक शर्मा के बसंत बिहार में दो मंजिला मकान है। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है। नैनागढ़ रोड पर लड़के के नाम से न्यू हॉलैंड ट्रेक्टर की ऐजेंसी है। ग्वालियर में भी शर्मा का एक मकान है। शर्मा के पास तीन कारें मिली हैं। वहीं मुरैना में एक बैंक का लॉकर भी मिला है। जिसे लोकायुक्त विभाग की टीम खुलवा रही है।