नई दिल्ली। देशभर में बेटियों के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जाती है। केंद्र सरकार के साथ कई राज्यों की सरकार ने भी बेटियों के लिए कई स्कीम चलाई है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे उत्तप्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक खास योजना के बारे में। बता दें कि यह योजना खास तौर पर महिलाओं और लड़कियों के लिए बनाई गई है। इस योजना का लाभ पूरे प्रदेश की बेटियों को मिलता है। यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम का नाम कन्या सुमंगल योजना है। तो आइए जानते है इस स्कीम के बारे में विस्तार से
कन्या सुमंगल योजना
कन्या सुमंगल योजना यूपी सरकार द्वारा खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है। इस योजना का लाभ उत्तप्रदेश की बेटियों को मिल पाएगा। इस स्कीम का फायदा सरकार 6 किस्तों में देती है। इस स्कीम के तहत सरकार की तरफ से महिलाओं को 15000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। यदि बात करें इस योजना के लाभ की तो इस योजना का लाभ उन्हीं को मिल सकेगा जिनके घर में एक या फिर दो लड़कियां हो। यानी इस स्कीम का लाभ एक परिवार की दो लड़कियां ही ले सकती है। यदि एक परिवार में दो जुड़वा लड़कियां हैं तो उन्हें भी इस स्कीम का लाभ मिलता है। वहीं इस योजना का लाभ उन्हीं परिवार की बेटियों को मिलेगा जिनकी कुल आय 3 लाख या इससे कम है।
इस तरह मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ बेटी के जन्म से ही मिलना शुरू हो जाता है। बेटी के जन्म के समय सरकार की तरफ से 2 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं पहले टीकाकरण के दौरान 1 हजार रुपये की मदद राशि दी जाती है। बच्ची जब पहली कक्षा में आती है तो 2 हजार रुपये दिए जाएंगे। छठवीं कक्षा में प्रवेश के समय बच्ची को 2 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद एक किस्त 2 हजार रूपए की बेटियां जब छठवीं कक्षा में प्रवेश करेंगी तब उन्हें दी जाएंगी। वहीं नौवी कक्षा में प्रवेश के दौरान बेटियों को 3 हजार रुपये 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए उन्हें 5 हजार रूपए दिए जाएंगे।