भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून(Monsoon) ने दस्तक देदी है। बीते दिनों से लगातार तेज धूप और उमस से अब लोगों को राहत मिलने लगी है। वहीं बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश(Heavy Rain) देखी गई है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है। करीब एक महीने के मॉनसून ब्रेक के बाद फिर से मॉनसून(Moonson) सक्रिय हो रहा है। बारिश होने के बाद किसानों(Farmers) के चेहरे की मुस्कान लौट आई है। वहीं बीते कुछ दिनों में ग्वालियर, सागर, शहडोल, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी तेज बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD Warning) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को चंबल संभाग के जिलों के साथ टिकमगढ़, छतरपुर के जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। वहीं सागर,रीवा,जबलपुर,शहडोल,ग्वालिय, होशंगाबाद,उज्जैन,इंदौर,भोपाल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बिजली गिरने की भी संभावना
मौसम विभाग(IMD BHOPAL) के मुताबिक कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ बादलों की चमक गरज के साथ बिजली की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद और ग्वालियर संभाग में जोरदार बारिश के साथ बाजली भी गिरने की संभावना जताई है। बता दें कि बीते दिनों से मॉनसून प्रदेश से रूठ गया था। पूरी जुलाई के महीने में प्रदेश में जोरदार धूप के साथ तेज गर्मी भी देखने को मिली है। इस कारण किसानों की फसल सूखने की कगार पर आ गई थी। हालांकि अब प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून ने दस्तक दे दी है।