मुंबई। (भाषा) भारत मौसम विभाग ने रायगढ़ और पुणे समेत महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। विभाग ने बताया कि अगले दो दिन में इन जिलों में कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है।
20/07/2021: 18:50 IST; Thunderstorms with moderate to heavy intensity rain would continue to occur over isolated places of the entire Delhi, Gurugram, Faridabad, Ballabgarh, Bawal, Bhiwadi, Palwal, Aurangabad, Hodal, Nuh, Sohna, (Haryana) during the next 2 hours.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) July 20, 2021
आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है। इन जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने कहा कि बेहद भारी बारिश का अर्थ है कि उक्त स्थानों पर 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है। विभाग के अनुसार, राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में शुक्रवार तक हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश में बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर और पश्चिमी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई। पश्चिम में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी सूचना है। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाके में भी मानसूनी बादल छाए हुए हैं और सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
20/07/2021: 16:45 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over isolated places of entire Delhi, Jhajjar, Bhiwani, Kurukshetra, Kaithal, Karnal, Sonipat, Panipat, Yamunanagar, Gurugram, Faridabad Ballabgarh, Narwana, Rajound, Barwala, Bawal, Assad,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 20, 2021
21 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहेगी। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तरी मध्यप्रदेश में भी 21 जुलाई तक जबरदस्त बारिश होगी। इसके बाद इन क्षेत्रों में बारिश कम होने का अनुमान है।