नई दिल्ली। देश में सोने-चांदी (Gold Price ) के दाम लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी (Gold Silver Price) के खरीद्दारों के लिए अच्छी खबर आई है। सोमवार को सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। आज सोना 46,076 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी कमी देखी गई है। आज चांदी 274 रुपये की गिरावट के साथ 68045 रुपये प्रति किलोग्राम पर बाजाक में कारोबार कर रही है।
बाजार में गिरे भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना शुक्रवार को लगभग 1 फीसदी की गिरावट के बाद 1,812.83 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी की कीमत 0.6 फीसदी गिरकर 25.50 डॉलर प्रति औंस हो गई है। सोने की कीमत आज 48,076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही है
बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल सोने कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले साल अगस्त में 10 ग्राम सोने की कीमत 56,200 रुपये पहुंच गई थी। वहीं इस साल सोने कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। आज भारत में सोना 48,076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है