सागर। प्रदेश के सागर जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया है। यहां ट्रेनिंग के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि इसमें किसी की जान का खतरा नहीं हुआ है। विमान का पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक उड़ान भरते समय यह हादसा हुआ है। इस हादसे में विमान रनवे से सड़क पर आ गया था।