भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में मंहगाई का तांडव जारी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मंहगा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) मिल रहा है। राजधानी में 110 के करीब पेट्रोल की कीमतें पहुंच गईं हैं। प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले में पेट्रोल 114 रुपए लीटर बिक रहा है। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। इन कीमतों के बढ़ने से प्रदेश के अनूपपुर जिले में पेट्रोल 114 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में पेट्रोल 110 के पार हो गया है। जुलाई महीने में ही पेट्रोल की कीमतों में 9 बार बृद्धि की गई है। रीवा में शनिवार को 112.56 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। वहीं डीजल 100.95 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि पूरे देश के सभी राज्यों में मप्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतें टॉप पर बनी हुई हैं। पिछले दिनों से लगातार तेल की कीमतों में बृद्धि देखी जा रही है। शनिवार को अनूपपुर जिले में 114 रुपए पेट्रोल की कीमतें हो गई हैं।
ऐसे चेक सकते हैं अपने शहर के दाम
प्रदेश समेत पूरे देश में आए दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मई से लेकर अब तक प्रदेश में कई बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों की सूची जारी करती हैं। देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी कर देती हैं। इसकी जानकारी कोई भी व्यक्ति अपने शहर में बैठे-बैठे अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए एक सिस्टम बनाया गया है। इस सिस्टम के तहत आप 92249 92249 नंबर पर संदेश भेजकर पेट्रोल-डीजल के दामों की जानकारी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ता है। इसके बाद संदेश में ही आपके पास पेट्रोल के दामों की जानकारी मिल जाती है।