नई दिल्ली। साइबेरिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रूस का एक विमान लापता हो गया। बताया जा रहा है कि इस विमान में कम से कम 17 लोग सवार थे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।
BREAKING: Emergency officials say a Russian passenger plane with 17 people on board has gone missing during a flight in Siberia.https://t.co/HKEc3G3jNI
— The Associated Press (@AP) July 16, 2021
रूसी आपातकालीन मंत्रालय की क्षेत्रीय शाखा ने कहा कि एएन-28 विमान शुक्रवार (16 जुलाई) को पश्चिमी साइबेरिया के टोम्स्क क्षेत्र में लापता हो गया। आपातकालीन कार्यालय ने कहा कि विमान में चार बच्चों समेत 14 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार हैं। विमान की तलाश का काम जारी है। एएन-28 सोवियत डिजाइन वाला टर्बोप्रॉप विमान है, जो छोटी दूरी की उड़ान के लिए इस्तेमाल किया जाता है। रूस और कुछ अन्य देशों में कई बजट एयरलाइंस द्वारा इनका इस्तेमाल किया जाता है।
Russian plane goes missing in Siberia with at least 13 people on board, reports AFP
— ANI (@ANI) July 16, 2021