मंदसौर। प्रदेश समेत पूरा देश कोरोना जैसी भयानक महामारी के प्रचंड दौर से गुजर रहा है। ऐसे में लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं कई सरकारी कर्मचारी अपनी शर्म को खूंटे पर टांगकर रिश्वत के पैसों से जेब गर्म करने में व्यस्त हैं। प्रदेश के मंदसौर जिले में लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू ने एक नर्स का इन्क्रीमेंट लगवाने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी जानकारी लोकायुक्त विभाग की टीम को मिली। टीम ने बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया है। इतना ही नहीं बाबू ने रिश्वत के पैसे अपनी पेंट में रखी थी तो लोकायुक्त की टीम ने बाबू की पेंट भी जब्त कर ली है। मामला मंदसौर जिले के राज्य बीमा चिकित्सालय से सामने आया है। यहां स्टाफ नर्स निर्मला सोनी ने लोकायुक्त विभाग में शिकायत की थी।
लोकायुक्त विभाग में की शिकायत
निर्मला ने शिकायत में बताया था कि राज्य बीमा चिकित्सालय का बाबू सत्यनारायण सोनी इंक्रीमेंट के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। दरअसल नर्स की इन्क्रीमेंट की 2 लाख 6 हजार की राशि रुकी हुई थी। इसके लिए निर्मला ने बाबू से संपर्क किया। इसके बाद बाबू ने काम कराने के लिए 25 हजार रुपए की मांग की थी। निर्मला ने इसकी शिकायत लोकायुक्त विभाग में की। इसके बाद लोकायुक्त विभाग ने बाबू को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।
निर्मला रिश्वत के पैसे लेकर बाबू के पास पहुंची। बाबू ने पैसे लेकर अपनी जेब में रख लिए। इसी दौरान बाहर खड़ी लोकायुक्त विभाग की टीम ने बाबू की डेस्क पर छापा मार दिया। बाबू रंगे हाथों पकड़ा गया। बाबू ने रिश्वत के पैसे पेंट की जेब में रखे थे। लोकायुक्त विभाग की टीम ने बाबू की पेंट भी जब्त कर ली। बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य बीमा चिकित्सालय का बाबू सत्यनारायण सोनी को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।