नई दिल्ली। फेसबुक यूजर्स के लिए खुशखबरी। फेसबुक (facebook) अपने यूजर्स को जल्द ही बड़ी रकम जीतने का मौका देने जा रहा है। फेसबुक यूजर्स को जल्द ही फिक्स्ड कमाई का मौका मिलने वाला है। दरअसल फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग(Mark Elliot Zuckerberg ) द्वारा बताया गया कि फेसबुक अपने यूजर्स को 1 बिलियन डॉलर के भुगतान लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। वहीं यह कार्यक्रम फेसबुक पर प्रभावशाली लोगों को लुभाने का काम करेगा। कार्यक्रम के जरिए इन्फ्लुएंस फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पैसे भी कमा सकते हैं। फेसबुक द्वारा लांच की जा रही इस सुविधा के जरिए क्रिएटर्स(creators) लाइवस्ट्रीम (live streeming) करके नगद भी कमा सकते हैं।
क्रिएटर्स को मिलेगी यह सुविधा
फेसबुक इस साल के अंत तक अपने यूजर्स को बड़ी सुविधा देने जा रहा है। फेसबुक इस साल के अंत तक इंस्टाग्राम (instragram) और फेसबुक पर अपने बोनस को ट्रैक की प्लानिंग कर रहा है इसके लिए क्रिएटर्स के लिए एक खास प्लेस भी बनाई जाएगी। जहां क्रिएटर्स लाइवस्ट्रीम करके पैसें कमा सकते हैं
क्या है स्किम
फेसबुक ने इस साल दिसंबर तक ब्लैक गेमिंग समुदाय में अगले दो वर्षों में 10 मिलियन डॉलर निवेश करने का वादा किया। नवंबर में, स्नैपचैट ने भी अपने ऐप के स्पॉटलाइट फीचर पर पोस्ट करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स(content creators) को प्रतिदिन 1 मिलियन डॉलर देना शुरू किया है। वहीं अब फैसबुक भी क्रिएटर्स लुभाने के लिए जल्द उन्हें एक फिक्स्ड कमाई का मौका देने वाला है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फेसबुक ने अपने प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बदले क्रिएटर्स को पैसे देने को कहा है इससे पहले भी फेसबुक क्रिएटर्स को पैसे कमने का मौका दे चुका है।