नई दिल्ली। अगर आप इस हफ्ते बैंक (Bank ) से जुड़े काम निपटाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल आज से 6 दिनों के लिए बैंक (Bank ) बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इन 6 दिनों में बैंक से जुड़े काम निपटाने का सोच रहे हैं तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों ( Bank holiday) की लिस्ट जरूर चेक कर लें। दरअसल हर महीने आरबीआई की तरफ से बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टी दी जाती है। वहीं आरबीआई ने द्वारा इस माह की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिसमें आज यानी 17 जुलाई से 6 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। तो आइए जानते है बैंक में किस दिन कामकाज बंद रहेंगे।
आज से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंक कर्मियों को त्योहार के लिए हर महीने छुट्टी दी जाती है। इस महीने बैंक कर्मियों को त्योहार के लिए 9 छुट्टियां दी गई है। इसके अलावा 6 छुट्टियां शनिवार और रविवार की है। कुल मिलाकर बैंक में 15 दिनों तक काम काज बंद रहेगा। हालांकि यह 9 छुट्टियां राज्यों के हिसाब दी गई है जिस राज्य में छुट्टी होगी केवल उसी राज्य के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 17जुलाई आज से 21 जुलाई तक बैंक बंद रहेंगे।
इस कारण बंद हैं बैंक
17 जुलाई 2021 – खारची पूजा (अगरतला, शिलांग), 18 जुलाई 2021 – रविवार, 19 जुलाई 2021 – गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक),20 जुलाई 2021 – मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में), 21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि यह 6 छुट्टियां राज्यों के हिसाब दी गई है जिस राज्य में छुट्टी होगी केवल उसी राज्य के बैंक बंद रहेंगे।