नई दिल्ली। देश में कोरोना महमारी की दूसरी लहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। मंगलवार को चार महीने बाद सबसे कम 31,443 नए मरीज मिले थे। इसके अगले दिन से ही कोविड के मामलों में वृद्धि जारी है, जिन्हें तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है। गुरुवार को देश में बीते 24 घंटे में 41,806 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 581 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को देश में 38,792 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 624 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है।
Delhi reports 72 new COVID cases, 88 recoveries, and one death in the past 24 hours
Active cases: 671
Total recoveries: 14,09,660
Death toll: 25,022 pic.twitter.com/wa55epfvhB— ANI (@ANI) July 15, 2021
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान 88 लोग स्वस्थ भी हो गए। बता दें कि बुधवार को बीते 24 घंटे में 77 मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत