भोपाल। प्रदेश के राजधानी क्षेत्र में भैंसों के चोरी होने का मामला सामने आया है। यहां पिछले दिनों से लगातार भैंसें चोरी हो रही हैं। पुलिस भी चोरी हुई भैंसों की तलाश नहीं कर पा रही है। इस तरह के आरोप कालापीपल के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक राजधानी के कालापीपल क्षेत्र में बीते दिनों से कई लोगों की भैंसे चोरी हो रही हैं। इसकी शिकायत भी पुलिस से की जा चुकी है। इसके बाद भी इस मामले में कोई कार्रावाई नहीं की गई है। इस बात की जानकारी कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी को मिली तो वह लोगों की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस से करने लगे। विधायक चौधरी ने एसपी पंकज श्रीवास्तव को फोन लगाकर मामले की शिकायत की है। चौधरी ने एसपी से कहा कि मैं कुणाल चौधरी बात कर रहा हूं, मेरे पास 50-100 किसान हैं। जो भैंसें चोरी की शिकायतें लेकर घूम रहे हैं।
भैंसें नहीं हैं सुरक्षित
कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भैंसे सुरक्षित नहीं हैं। क्षेत्र की जनता भैंसों के अपहरण परेशान है। उनके साथ लगातार फिरौती वसूली जा रही है। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। साथ ही चौधरी ने इशारा करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि सबकुछ मिलीभगत से चल रहा है। चौधरी का शिकायत करने का यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक कालापीपल में कंजरों के छोटे-छोटे गिरोह सक्रिय हैं। यहां लोगों को कंजरों द्वारा परेशान किया जाता है। यहां के लोगों ने बताया कि यहां के कंजर समाज के कुछ असामाजिक तत्व लोगों की भैंसें ले जाते हैं। इसके बाद फिरौती मांगते हैं। फिरौती मिलने के बाद ही भैंसों को वापस किया जाता है। वहीं कई बार सामान वापस नहीं किया जाता है। इसको लेकर यहां की जनता काफी परेशान है।