श्योपुर। प्रदेश के श्योपुर जिले में बने कूनो नेशनल पार्क में अब पर्यटकों को नया नजारा देखने को मिलने वाला है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान जल्द ही अफ्रीकी चीतों से गुलजार होने वाला है। कूनो नेशनल पार्क में इस साल नवंबर तक अफ्रीका से पांच नर और पांच मादा चीतों को लाया जा रहा है। अफ्रीकी चीतों को नेशनल पार्क में लाने की वन विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। वहीं वन मंत्री विजय शाह जल्द ही नेशनल पार्क का दौरा और यहां की तैयारियों का जायजा लेंगे।
10 सालों से चल रही है तैयारी
जानकारी के मुताबिक पिछले 10 सालों से अफ्रीकी चीतों को भारत लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए देश के कई नेशनल पार्क को चुना गया था लेकिन इन चीतों के लिए कूनो राष्ट्रीय पार्क सबसे बेहतर है। यहां का पर्यावास,पर्यावरण इस प्रकार का है कि यहां चीतें आसानी से ताल-मेल बैठा लेंगे। बता दें श्योपुर जिले स्थित यह कूनो राष्ट्रीय उद्यान करीब 750 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। इस पार्क में कई तरह के जानवर है जो इस पार्क की शोभा को बढ़ाते हैं। यहां चौसिंगा हिरण, चिंकारा, नीलगाय आदि बड़ी संख्या में है।
बता दें कि अफ्रीकी चीतें धरती में एक मात्र चीतों की ऐसी प्रजाति है जो सबसे तेज दौड़ती है। वहीं यह चीतें प्रदेश में आकर पर्यटकों को अब और आकर्षित करने वाले है।