जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर में 5 दिनों से थमा वैक्सीनेशन अभियान एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। जिले में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 25 हजार टीकों का टारगेट रखा गया है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को सरकार की तरफ से 25 हजार कोविशील्ड वैक्सीन के डोज मिले है। जिसमें से 10 हजार टीकों को ग्रामीण क्षेत्र के लिए रखा गया है। वहीं 15 हजार टीके शहरों में लगाए जाएंगे। आज जिले के कुल 33 गांवों में करीब 35 सेंटर में वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि वैक्सीन की कमी के चलते यहां 5 दिनों से वैक्सीन नहीं लग पा रही है।
सिस्टम की सही व्यवस्था नहीं
जिले में वैक्सीनेशन सिस्टम की सही व्यवस्था न होने से बहुत दिक्कते आ रही है। शहरी और ग्रामाण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के दौरान टीके लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलती है। वहीं वैक्सीनेशन के बीच में ही वैक्सीन खत्म होने से लोगों को घंटों धूप में खड़े रहना पड़ रहा है। कई लोगों को टीका बिना लगवाए ही टीका लगवाने का मैसेज आ रहे हैं। वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया का कहना है कि प्रशासन द्वारा सरकार से दो लाख टीकों की मांग की गई है। अगर टीके मिल जाते हैं तो जिले में हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका है टीका
वैक्सीनेश महाअभियान के तहत पूरे प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 39 लाख 34 हजार 746 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें पहला डोज लगाने वालों की संख्या 2 करोड़ 1 लाख 43 हजार 708 है तो वहीं दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या37 लाख 91 हजार 38 है।