इंदौर। प्रदेश के इंदौर शहर की पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को हैकर्स ने निशाना बनाया है। मंगलवार को हैकर्स ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे उछाल दिया। इतना ही नहीं इस वेबसाइट के माध्यम से हैकर्स ने भारत के नक्शे से भी छेड़छाड़ की और पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। हालांकि इसकी जानकारी अधिकारियों को मिलते ही वेबसाइट को ब्लॉक करवा दिया गया है और स्पेशलिस्टों की टीम साइट को दुरुस्त करने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के हैकर मुहम्मद बिलाल ने इस कारनामे को अंजाम दिया है। वेबसाइट में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला लिखा आ रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी यह पाकिस्तानी हैकर ऐसी हरकत कर चुका है। साल 2018 में आंध्रा यूनिवर्सिटी की एक वेबसाइट को हैक कर लिया था।
पहले भी कर चुका है हरकतें
इतना ही नहीं साल 2018 में गोवा भाजपा की वेबसाइट हैकिंग में भी उसका बड़ा हाथ सामने आया था। बिलाल पिछले सालों से लगातार इस तरह की हरकतें कर रहा है। इतना ही नहीं साल 2019 में दिल्ली भाजपा की साइट को भी बिल्ला ने निशाना बनाया था। इस साइट को हैक कर बिल्ला ने पाकिस्तान जिंदाबाद और कश्मीर जिंदाबाद के नारे लगा दिए थे। हैकर्स ने एमपी डीजीपी और इंदौर आईजी की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को आपत्तिजनक रूप में लगाया। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने वेबसाइट को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करवा दिया है और स्पेशलिस्ट रीकवर करने में जुट गए हैं।