भोपाल। प्रदेश में मौसम की बेरहमी देखने को मिली है। यहां बीते 24 घंटों मे आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से 9 लोग की मौत ग्वालियर-चंबल अंचल में आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। वहीं 3 लोगों की मौत छतरपुर में बिलजी गिरने से हुई है। जानकारी के मुताबिक पानी की कमी के चलते राजस्थान के पाली गांव के रहने वाले शोभाराम अपने परिवार के साथ ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र में पहुंचे थे। इसी दौरान बीती शाम सभी लोग जंगलों में भेंड़ों को चला रहे थे। अचानक बादल गड़गड़ाए और बारिश शुरू हो गई वहीं तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली भी गिर गई जिसकी चपेट में वहां मौजूद सभी लोग आ गए और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग बूरी तरह से झुलस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जयरोग्य अस्पताल में पहुंचाया।
यहां भी गिरी बिजली
बिजली गिरने से शिवपुरी जिले में भी तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दतिया में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही छतरपुर में आकाशीय बिजली गिरने 3 किसानों की मौत हो गई है।
सीएम ने जताया दुख
प्रदेश में बीते 24 घंटों मे आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना को लेकर सीएम शिवराज ने दुख जताया है उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से 12 अमूल्य जिंदगियों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। इसके साथ ही उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन की शक्ति देने प्रार्थना की है।