नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश कहर बनकर टूट रही है। बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश में 40, राजस्थान में 20 और मध्य प्रदेश में 7 लोगों की जान चली गई। जयपुर में आमेर महल के वॉच पर बिजली गिरने से कई लोग इसके चपेट में आ गए। अकेल जयुपर में ही 12 लोगों की मौत दर्ज की गई है। बतादें कि वॉच टावर पर जान गंवाने वालों में अधिकांश लोग सेल्फी ले रहे थे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि जब हम ऐसी किसी स्थिति में फंस जाते हैं जहां बिजली गिरने की संभावना हो तो हम वहां उससे कैसे बच सकते हैं?
इन लोगों को रहता है सबसे ज्यदा खतरा
गौरतलब है कि बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है। खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय बिजली चमकने पर इसकी आगोश में आने की संभावना अधिक रहती है। पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है। आपदा प्रबंधन विभाग समय-समय पर लोगों को सतर्क रहने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी करता है।
घर के खिड़की दरवाजे को बंद कर दें
यदी आप घर के भीतर हैं और वहां बिजली गिरने की संभावना है तो ऐसी स्थिति में आप बिजली से संचालित उपकरणों से दूर ही रहें। खासतौर पर इस दौरान तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, सुरक्षात्मक उपायों के लिए खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें। बरामदे और छत से दूर रहें। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए। धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश आदि के संपर्क से भी दूर रहें।
पेड़-पौधों से दूर रहें
घर से बाहर रहने पर पेड़-पौधों से दूर रहें। क्योंकि वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं। ऐेसे में कभी भी आप बिजली चमकते समय पेड़ के नीचे न खड़े रहें, साथ ही उंची इमारतों वाले क्षेत्र में भी आश्रय न लें। वहीं समूह में खड़े होने के बजाय अलग-अलग हो जाएं। इस दौरान किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर है। अगर आप सफर में हैं तो इस दौरान वाहन में ही रहें। अगर आप बाइक चला रहे हैं तो इससे दूर हो जाएं। खासकर अगर आप पानी में हैं तो जितना जल्दी हो सके बाहर आ जाएं।
सिर के बाल खड़े हो जाएं तो समझिए बिजली गिरेगी
यदि आकाशीय बिजली चमक रही है और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं व त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बंद कर लें। क्योंकि यह इस बात का सूचक है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है।
बिजली गिरने पर क्या करें?
बिजली का झटका लगने पर जरूरत के अनुसार व्यक्ति को सीपीआर, कार्डियो पल्मोनरी रेसिटेंशन यानि कृत्रिम सांस देनी चाहिए। तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देने की व्यवस्था करनी चाहिए।